लाक्षादी गुग्गुल क्या है? What is Lakshadi Guggulu
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे लाक्षादि गुग्गुल (Lakshadi Guggulu) के बारे में । लाक्षादि गुग्गुल एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका प्रमुख कार्य अस्थि रोगों को दूर करना होता है । लाक्षादी गुग्गुल बोन फ्रैक्चर अर्थात टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने के लिए बहुत ही उत्तम दवा मानी जाती है ।
लाक्षादि गुग्गुल के सेवन करने से हड्डियों के रोग जैसी ऑस्टियोपोरोसिस एवं ओस्टियोआर्थराइटिस तथा हड्डियों का कमजोर होना आदि समस्याओं में लाभ मिलता है । इतना ही नहीं यदि मांसपेशियां कमजोर हो गई हों तथा बहुत जल्दी चोट, मोच या चनका आ जाता हो एवं शरीर में सूजन रहती हो तो ऐसी स्थिति में लाक्षादि गुग्गुल का सेवन करना बहुत अधिक फायदेमंद होता है ।
लाक्षादि गूगल हड्डियों के घनत्व अर्थात बोन डेंसिटी को बढ़ाता है, जिससे हड्डियां बहुत ज्यादा मजबूत हो जाती हैं । शुगर अर्थात डायबिटीज के रोगियों की हड्डियां बहुत ज्यादा कमजोर हो जाती हैं । अतः डायबिटीज के रोगियों को लाक्षादि गुग्गुल का सेवन टॉनिक के रूप में अवश्य कराना चाहिए ।
लाक्षादि गूगल के घटक द्रव्य Lakshadi Guggul Ingredients
- लाक्षा (लाख)
- हड़जोड़
- अर्जुन
- अश्वगंधा
- नागबाला
- शुद्ध गुग्गुल
आइए दोस्तों सबसे पहले लाक्षादी गूगल के घटक द्रव्य के बारे में संक्षेप में बात करते हैं ।
लाक्षा अर्थात लाख एक प्रकार का गोंद होता है जो हड्डियों के टूटने में अर्थात फैक्चर में फायदेमंद होता है। लाख को लाख के पेड़ पर रहने वाले कीट से राल के रूप में प्राप्त किया जाता है । यह जड़ी बूटी फ्रैक्चर को ठीक करके हड्डियों को जल्दी जोड़ देती है ।
हड़जोड़ जैसा कि इस औषधि के नाम से ही पता चलता है कि यह औषधि हड्डियों को जोड़ने के लिए प्रयोग की जाती है । यह बहुत ही प्रभावशाली जड़ी-बूटी होती है, जिसमें कैल्शियम एवं अन्य विटामिन प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं ।
अर्जुन यह जड़ी बूटी हृदय रोगों में प्रयोग की जाती है तथा इसका प्रयोग करने से दुर्बल हृदय को नई ऊर्जा एवं ताकत मिलती है ।
नागबाला यह जड़ीबूटी मांसपेशियों को मजबूत करती है ।
अश्वगंधा यह एक पोस्टिक एवं वाजीकरण रसायन है, जो सप्त धातु को पुष्ट करता है एवं अस्थि भंग होने से आई हुई कमजोरी को दूर करता है ।
शुद्ध गूगल यह बहुत ही प्रसिद्ध जड़ी बूटी है, जिसका प्रमुख कार्य दर्द को दूर करना एवं सूजन को कम करना होता है ।
लाक्षादी गुग्गुल ले लाभ Lakshadi Guggulu in hindi
इस प्रकार हमने देखा कि लाक्षादि गूगल में जितनी भी जड़ी बूटियां प्रयोग की जाती हैं, सभी हड्डियों को जोड़ने, दर्द एवं सूजन को कम करने एवं शरीर को ताकत प्रदान करने वाली होती हैं । लाक्षादि गुग्गुल का नियमित सेवन करने से बोन डेंसिटी (Bone Density) बढ़ती है, जिससे हड्डियां बहुत ज्यादा मजबूत हो जाती हैं । इसलिए अस्थि भंग होने की स्थिति में लाक्षादि गूगल का सेवन अवश्य करना चाहिए ।
तो दोस्तों इस प्रकार हम कह सकते हैं लाक्षादी गुग्गुल फ्रैक्चर, चोट, मोच, चनका, कमर दर्द आदि के लिए बहुत ही उत्तम औषधि है । यहां तक की यदि किसी व्यक्ति को काफी समय पहले कोई चोट लगी हो जिस में हड्डी टूट गई हो तथा उसमें दर्द रहता हो, तो इस स्थिति में भी लाक्षादि गूगल का प्रयोग करने से लाभ मिलता है । लाक्षादी गूगल दर्द को दूर करती है तथा अस्थि संस्थान के आस पास आई हुई सूजन एवं अकड़ाहट को दूर कर देती हैं ।
लाक्षादी गूगल को रीड की हड्डी का दर्द अर्थात स्पॉन्डिलाइटिस में भी प्रयोग किया जा सकता है । इस दवा के सेवन से बोन मिनिरल डेंसिटी अर्थात बीएमडी बढ़ जाती है जिससे हड्डियों के रोग पूर्णता दूर हो जाते हैं ।
लाक्षादी गुग्गुल के चित्सकीय उपयोग Lakshadi Guggulu Benefits in hindi
- ऑस्टियोआर्थराइटिस Osteoarthritis
- ऑस्टियोपोरोसिस Osteoporosis
- हड्डी फ्रैक्चर Bone fracture
- हड्डियों, जोड़ों की अव्यवस्था के अनुचित संरेखण Improper alignment of bone, dislocation of joints
- Ostealgia (हड्डियों में दर्द)
- मोच, जकड़न Sprains, stiffness
- कम हड्डी घनत्व Low bone density
- हड्डियों पर पोषक प्रभाव। Nutritive effect on bones.
- हड्डियों में खनिज घनत्व को काफी बढ़ाता है। Significantly improves Bone Mineral Density.
- दर्द और सूजन में राहत देता है। Gives relief in pain and inflammation.
- फ्रैक्चर में हीलिंग की प्रक्रिया को तेज़ करता है. Improves and fastens the healing of fractures.
- पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस में प्रभावी; दर्द, सूजन को कम कर देता है। Effective in osteoarthritis, reduces pain, inflammation.
लाक्षादि गूगल की मात्रा एवं सेवन विधि Lakshadi Guggulu Dosage and Directions
लाक्षादि गूगल की दो-दो गोली दिन में दो से तीन बार ताजे पानी के साथ
भोजन करने के पश्चात ले सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें ।
कहाँ से खरीदें Where to Buy
यह ओषधि निम्न कंपनियों के द्वारा बनायीं जाती है ।
Dabur, Shree Baidyanath Ayurved Bhawan (Lakshadi Guggulu), Patanjali Divya Pharmacy (Divya Lakshadi Guggulu), Shree Dhootapapeshwar Limited (Lakshadi Guggul), Planet Ayurveda Lakshadi Guggul and some other pharmacies.