कुमारी आसव के फायदे उपयोग एवम साइड इफेक्ट्स Baidyanath Kumari Asav no 1 Benefits in Hindi

Baidyanath Kumari Asav no 1 Benefits in Hindi नमस्कार दोस्तों, आज हम कुमारी आसव नंबर 1 के बारे में बात करेंगे । कुमारी आसव नंबर 1 आयुर्वेदिक औषधि हैं जो कि मुख्य रुप से पाचन संस्थान के रोगों एवं महिलाओं की गर्भाशय से जुडी हुई समस्या में लाभकारी होती है । आइए विस्तार से जानते हैं कुमारी आसव नंबर 1 के बारे में ।

कुमार आसव नंबर 1 क्या है? What is Kumari Asav no 1 in hindi

कुमारी आसव नंबर 1 बहुत ही गुणकारी आयुर्वेदिक औषधि है । इस दवा के सेवन करने से जठराग्नि प्रदीप होती हैं तथा पाचन स्थान को ताकत मिलती है । यकृत में एंजाइम का स्राव ठीक होता है तथा यकृत की अन्य समस्याओं जैसे स्प्लीन का बढ़ जाना, पीलिया, खून की कमी आदि में यह ओषधि लाभ करती है ।

इस स्थिति में इस औषधि को 2 से 3 महीने सेवन करना चाहिए । यकृत के रोगों के अलावा कुमारी आसव नंबर 1 महिलाओं के गर्भाशय से संबंधित रोगों में भी फायदा करती है । जैसे महिलाओं में बांझपन होना या पीरियड्स में अनियमितता होना । कुछ महिलाओं में पीरियड्स 3-3 महीने तक नहीं आते हैं या काफी लंबे समय तक नहीं आते हैं । इस स्थिति में कुमारी आसव नंबर 1 का सेवन करना फायदेमंद होता है ।

कुमारी आसव में एलोवेरा तथा अन्य ऐसी ओषधिया होती हैं जो पाचन तंत्र पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती हैं । महिलाओं के लिए यह औषधि एक टॉनिक का कार्य करती हैं ।
आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे कुमारी आसव को मंगाने का Online Link दिया है । इस दवा को Amazon से घर बेठे बेठे मंगाने के लिए नीचे दिए गए लिंक आप इसे खरीद सकते हैं ।

कुमारी आसव के फायदे Kumari Asav no 1 benefits in hindi

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कुमारी आसव में एलोवेरा मुख्य घटक के रूप में प्रयोग किया जाता है । एलोवेरा को कुमारी या मुसब्बर वेरा भी कहा जाता है । एलोवेरा का प्रमुख कार्य शारीरिक कमजोरी के साथ-साथ महिलाओं के गर्भाशय को ठीक करना होता है । इसीलिए कुमारी आसव का सबसे प्रमुख इस्तेमाल महिलाओं के गर्भाशय एवं मासिक धर्म की गड़बड़ी के लिए किया जाता है । यदि किसी महिला को मासिक धर्म की समस्या हो तो उसे कुमारी आसव का प्रयोग एक बार जरूर करना चाहिए, उन्हें बहुत अधिक लाभ होगा ।

लीवर के लिए फायदेमंद कुमारी आसव Kumari Asav no 1 benefits for liver disease in hindi

कुमारी आसव में ऐसी जड़ी बूटियां प्रयोग की जाती हैं जो हमारे यकृत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं । जैसे तिल्ली का बढ़ना, भूख सही ना लगना, यकृत से भोजन पचाने वाले एंजाइम्स का सही मात्रा में स्राव ना होना तथा अन्य अनेक प्रकार की गड़बड़ी को कुमारी आसव ठीक करती है ।

कुमारी आसव में एंटी ऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जिस कारण इसका प्रयोग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है । इसका प्रयोग करने से मूत्राशय एवं प्लीहा बिल्कुल स्वस्थ रहते हैं ।

महिलाओं की प्रजनन क्षमता में लाभकारी कुमारी आसव Kumari Asav no 1 benefits for fertility in hindi

कुमारी आसव महिलाओं के गर्भाशय के लिए बहुत ही उत्तम टॉनिक है । जिन महिलाओं में बांझपन की समस्या हो उन्हें कुमारी आसव का लाभ का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि इस ओषधि का प्रयोग करने से पीरियड्स आने शुरू हो जाते हैं तथा बांझपन भी दूर हो जाता है । लेकिन यहां आप एक बात का ध्यान रखें ।

यदि बांझपन जन्मजात है या कोई अन्य गंभीर बीमारी के कारण बांझपन की समस्या पैदा हो गई हो तो उस स्थिति में कुमारी आसव का प्रभाव थोड़ा कम हो जाता है ।लेकिन यदि खानपान या शारीरिक कमजोरी के कारण पीरियड्स आने बंद हो गए हो तो कुमारी आसव उस स्थिति में अचूक फायदा करती है ।

रक्त शोधन में लाभकारी कुमारी आसव कुमारी Kumari Asav no 1 benefits for intoxication in hindi

कुमारी आसव नंबर 1 में एलोवेरा होने के कारण इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जिस कारण यह रक्तशोधक अर्थात डिटॉक्सिफाइंग एजेंट के रूप में कार्य करती है । यह शरीर में से विषाक्त पदार्थों को दूर कर शरीर को स्वस्थ रखती है ।

कब्ज मैं लाभकारी कुमारी आसव Kumari Asav no 1 benefits for constipation in hindi

कुमारी आसव पाचन संस्थान के लिए भी बहुत अच्छा टॉनिक है । इसका प्रयोग करने से यकृत बिल्कुल ठीक हो जाता है तथा पाचन संस्थान से जुड़ी हुई समस्याएं समाप्त हो जाती हैं ।

कुमारी आसव के फायदे Kumari Asav benefits in hindi

  • अस्थमा
  • रक्ताल्पता
  • कब्ज
  • पेट में कीड़े होना
  • दम्मा
  • पाचन संस्थान की गड़बड़ी
  • गर्भाशय के रोग
  • पेट में दर्द होना
  • जिगर या तिल्ली का बढ़ जाना
  • महिलाओं की मासिक धर्म में अनियमितता होना
  • पीलिया
  • बवासीर
  • महिलाओं के बांझपन
  • यकृत के विकार
  • वायु रोग

कुमारी आसव नंबर 1 के घटक द्रव्य

कुमारी आसव नंबर 1 में निम्न घटक द्रव्य युक्त किए जाते हैं ।

  • कुमार
  • हरीतकी
  • धाताकी
  • मधु
  • गुड
  • कंकोल
  • जतिफल
  • लवंग
  • जातिपत्र
  • जटामांसी
  • चव्य
  • चित्रक
  • पुष्कर्मूल
  • ताम्र भस्म
  • लोह भस्म

कुमारी आसव की मात्रा एवं सेवन विधि Kumar Asav no 1 Dosage

कुमारी आसव को 12ml से 24ml दिन में दो बार समान मात्रा में पानी मिलाकर भोजन के पश्चात सेवन किया जा सकता है । अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें ।

कुमारी आसव के दुष्प्रभाव अर्थात साइड इफेक्ट Kumari Asav no 1 Side Effects

  • यदि आप कुमारी आसव को किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में सेवन करते हैं तो इसका किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है ।
  • लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में इससे आपको नुकसान हो सकते हैं ।
  • खाली पेट लेने पर या अधिक मात्रा में लेने पर पेट में जलन हो सकती है इसलिए इस औषधि को भोजन के पश्चात ही लेना चाहिए ।
  • यदि आप इस औषधि को ज्यादा लंबे समय तक सेवन करते हैं तो आपके पेशाब में जलन हो सकती हैं ।

Recommended Products for you:

कुमारी आसव की पैकिंग एवं ब्रांड

कुमारी आसव 450ml के ब्रांड में अवेलेबल है । इसे Baidyanath, Dabur आदि कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है ।

आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे कुमारी आसव को मंगाने का Online Link दिया है । इस दवा को Amazon से घर बेठे बेठे मंगाने के लिए नीचे दिए गए लिंक आप इसे खरीद सकते हैं ।
Baidyanath Jhansi Kumari Asava – Pack of 2

Shopping Cart