केशोरे गुग्गुल के गुण फायदे उपयोग एवं नुक्सान Kaishore Guggulu uses and benefits in hindi

केशोरे गुग्गुल क्या है? What is Kaishore Guggulu in hindi

केशोर गूगल (Kaishore Guggulu) एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका प्रमुख कार्य शरीर में से यूरिक एसिड को कम करना होता है । इसके अलावा यह दवा अन्य रोगों में भी फायदा करती है जैसे खून को साफ करना, पाचन संस्थान को सही रखना, शरीर मैं से सूजन को दूर करना तथा मेटाबॉलिज्म को सही रखना इत्यादि ।

किशोर गुगुल को हम आयुर्वेद का एक अनुपम टॉनिक कह सकते हैं, क्योंकि यह दवा गठिया बाई के अलावा अन्य कई रोगों में भी फायदा करती है । तो आइए विस्तार से जानते हैं किशोर गुगुल के बारे में ।

किशोर गुगगुल का नियमित सेवन करने से शरीर में बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कम हो जाता है, यही कारण है की किशोर गुगुल को योगराज गूगल एवं अन्य गठिया बाई की दवाओं के साथ सहायक औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है ।

केशोरे गुग्गुल इन हिंदी Kaishore Guggulu in hindi

इस दवा में ऐसी जड़ी बूटियां प्रयोग की जाती हैं जिनसे यह दवा चमड़ी के रोगों तथा रक्त दोषों में भी बहुत अच्छा कार्य करती है तथा इन रोगों में इस औषधि को सहायक औषधि के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ।

किशोर गूगल को भैषज्य रत्नावली के वातरक्त अधिकार के अनुसार निर्मित किया जाता है । यदि जोड़ों में बहुत ज्यादा दर्द रहता हो तथा व्यक्ति चलने फिरने में लाचार हो गया हो तो किशोर गूगल का सेवन कराने से लाभ मिल जाता है ।

जैसा कि हमने आपको बताया यह दवा पाचन संस्थान में भी अपना सकारात्मक प्रभाव डालती है । इस दवा के सेवन से कब्ज दूर होती है तथा मेटाबॉलिज्म बहुत ही अच्छा हो जाता है । इस दवा में एंटी ऑक्सीडेंट तथा एंटी एजिंग गुण भी पाए जाते हैं, जिससे इस दवा की उपयोगिता बहुत ज्यादा बढ़ जाती है । आइए अब जानते हैं कि इस दवा में कौन-कौन सी जड़ी बूटियां प्रयोग की जाती हैं ।

किशोर गुगुल के घटक द्रव्य Kaishore Guggulu Ingredients in hindi

    • हरीतकी (768 ग्राम)
    • विभितकी (768 ग्राम)
    • आमलकी (768 ग्राम)
    • गुडूची (768 ग्राम)
    • क्वाथ के लिए जल – 18.432 लीटर , जो क्वाथ निर्माण के पश्चात 9.216 लीटर बचना चाहिए
    • शुद्ध गुग्गुलु (768 ग्राम)
    • त्रिफला -(96 ग्राम)
    • शुंठी 24 ग्राम
    • त्रिवृत मूल (12 ग्राम)
    • दन्तिमुल (12 ग्राम)
    • कालीमिर्च (24 ग्राम)
    • पिप्पली (24 ग्राम)
    • गिलोय (48 ग्राम )
    • विडंग (24 ग्राम)
    • घृत (150 ग्राम या आवश्यकतानुसार)

आइए अब हम इस औषधि के मुख्य मुख्य घटक द्रव्य के बारे में विस्तार से बात करते हैं ।

गुग्गुल जैसा कि इस दवा के नाम से ही पता चलता है कि इस दवा में गूगल का प्रयोग किया गया है । गूगल एक ऐसी जड़ी बूटी है जो हमारे शरीर में वात, पित्त एवं कफ को संतुलित रखती है । गूगल, गूगल नामक पेड़ से गोंद के रूप में प्राप्त किया जाता है तथा इसका प्रयोग करके अनेकों आयुर्वेदिक औषधियां तैयार की जाती हैं ।

गूगल की तासीर गर्म होती है । गूगल का सबसे प्रमुख कार्य यूरिक एसिड को कम करना, शरीर में से दर्द एवं सूजन को दूर करना तथा वात, पित्त कफ को संतुलित करना होता है । गूगल का सेवन करने से शरीर में से हानिकारक विषैले पदार्थ भी निकल जाते हैं, जिससे शरीर बिल्कुल निरोगी हो जाता है ।

हरड़,बहेड़ा एवं आंवला यह तीनों किशोर गूगल के प्रमुख घटकों में से एक हैं । आमला का प्रमुख कार्य इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करना होता है । आंवले में एंटी ऑक्सीडेंट तथा एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं । इसका सेवन करने से लीवर एवं बढ़ा हुआ पित्त सही हो जाता है ।

बहेड़ा श्वसन प्रणाली के लिए बहुत ही उत्तम जड़ी बूटी है । इसका सेवन करने से कफ संतुलित रहता है तथा फेफड़ों को नई ऊर्जा मिलती है । हरीतकी शरीर से विषैले पदार्थों को निकालने के लिए बहुत अच्छा कार्य करती हैं ।

गिलोय किशोर गूगल का अगला प्रमुख घटक द्रव्य है गिलोय । गिलोय को हम आयुर्वेद का वरदान कह सकते हैं क्योंकि गिलोय के इतने ज्यादा फायदे हैं जिन्हें यहां हम इस लेख में नहीं बता सकते । इसके लिए आप हमारा विशेष लेख गिलोय के फायदे अवश्य पढ़ें । आइए अब हम किशोर गूगल के फायदों के बारे में बात करते हैं ।

किशोर गूगल के फायदे Kaishore Guggulu uses and benefits in hindi

    • किशोर गूगल का सबसे प्रमुख कार्य शरीर में बड़े हुए यूरिक एसिड को कम करना होता है । जिस कारण यह दवा गठिया बाई के लिए बहुत ही अच्छी औषधि मानी जाती है ।
    • गूगल युक्त होने के कारण यह दवा जोड़ो एवं मांसपेशियों के दर्द में बहुत ही अच्छा फायदा करती है, साथ ही शरीर में किसी भी प्रकार की सूजन, अकड़ाहट एवं वायु संबंधी दोषों को तुरंत दूर कर देती है ।
    • त्रिफला युक्त होने के कारण यह दवा पाचन संस्थान पर अपना बहुत ही अच्छा प्रभाव डालती है तथा कब्ज एवं पेट गैस को दूर करती है ।
    • यह दवा त्वचा रोगों एवं रक्त दोष में भी फायदा करती है । यही कारण है की कील, मुंहासे, घाव दाद, खाज, खुजली आदि में भी किशोर गूगल को सहायक औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है ।
    • मासिक धर्म में होने वाले दर्द में यह दवा बहुत अच्छा फायदा करती है । इसके अतिरिक्त यह दवा वात, पित्त एवं कफ तीनों दोषों को संतुलित रखती है ।

किशोर गूगल के चिकित्सीय उपयोग Kaishore Guggulu Benefits in hindi

    • मंदाकिनी अर्थात जठराग्नि का क्षीण हो जाना
    • कब्ज एवं पेट गैस
    • वायु रोग जैसे गठिया बाय
    • मधुमेह रोगियों के घाव
    • मुंह के छाले 
    • कफ
    • चमड़ी के रोग 
    • सूजन इत्यादि

किशोर गूगल की सेवन विधि एवं मात्रा Kaishore Guggulu Dosage and Directions in hindi

किशोर की दो-दो गोली सुबह शाम दूध या गर्म पानी के साथ ले सकते हैं । इस दवा को भोजन करने के पश्चात ही लिया जाना चाहिए । अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें ।

कहां से खरीदें Where to buy Kaishore Guggulu

इस दवा को आप लोकल मेडिकल स्टोर से या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं । इस दवा को निम्नलिखित कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है ।

Shopping Cart