6. पायोरिया दंत मंजन
(दांतो की हर तरह की बीमारी में फायदेमंद)
यह मंजन खराब व मेले दातों को मोती की तरह चमकदार बना देता है । दांतों में दर्द, हिलना, कीड़ा लगना, मसूड़ों का फूलना, मसूड़ों में से खून आना, ठंडी गर्म चीज लगना, हर समय बदबू आना इत्यादि में अति उत्तम है । मनुष्य के स्वास्थ्य में सबसे पहले दांत व जबड़े का ठीक होना अति आवश्यक है, क्योंकि भोजन को पहले दांतो का ही सामना करना पड़ता है और भोजन के साथ पीप, खराब खून, मेल,पेट में जाने से पाचन शक्ति खराब होती हैं और स्वास्थ्य खराब हो जाता है ।
पायरिया बीमारी दांतो के लिए बहुत ही खराब बीमारी है । पायरिया यानी मसूड़ों से खून का आना, दांतों की जड़ों को खोखला हो जाना, मसूड़ों का गर्ल जाना आदि बीमारियों में यह मंजन बहुत फायदेमंद है । अगर इसके इलाज पर ध्यान ना दिया जाए तो फिर दांत निकलवाने पढ़ते हैं । परंतु यह दवा दांतों के लिए अक्सीर है । हजारों मरीज फायदा उठा चुके हैं । यह मंजन दांतो से खून आना ठीक करता है व आश्चर्यजनक लाभ पहुंचाता है । 1 दिन में दो बार सुबह शाम दातों पर मिले व 1 मिनट तक दांत साफ करें । रोजाना सुबह-शाम दांतों को ब्रश या उंगली से मले ।
सेवन विधि – दवा के साथ भेजी जाएगी ।
मूल्य – 50 ग्राम मंजन का मूल्य 50/- मात्र डाक पैकिंग खर्च अलग ।