Ecosprin Tablet क्या है? Ecosprin tablet kya hai
Ecosprin Tablet एक ब्रांडेड दवा है जिसमें एस्प्रिन नामक रसायनिक पदार्थ मौजूद होता है । यह दवा प्रोस्टाग्लैंडइन के निर्माण को रोकने में मददगार होती है । इस दवा का मुख्य उपयोग दिल के दौरे, हार्टअटैक, हार्ट स्ट्रोक, छाती के दर्द, पेरीकार्डिटिस (Pericarditis), बुखार, दिल की अन्य बीमारियों एवं स्ट्रोक की वजह से खून के पतलेपन के लिए किया जाता है ।
इस सबके अलावा यह दवा बुखार, सिर दर्द, माएल्जिया (माँसपेशियों का दर्द – Myalgia), अर्थ्रेल्जिया (जोड़ों का दर्द – Arthralgia), दांतो के दर्द, ऑपरेशन के बाद होने वाला दर्द, गठिया एवं ओस्टियो आर्थराइटिस में भी काम करती है ।
इकोस्प्रिन नॉन एस्टेरॉयड एंटी इन्फ्लेमेटरी ड्रग के रूप में भी काम करती हैं । यह दवा रक्त में मौजूद प्लेटलेट्स को आपस में चिपकने से रोकती है जिस कारण खून के थक्के नहीं जानते हैं तथा खून बिल्कुल पतला रहता है । यही कारण है कि इस दवा का सेवन करने से दिल की बीमारियों खासकर की हार्ड अटैक के खतरे बहुत कम हो जाते हैं ।
लेकिन एक विशेष बात का ध्यान रखें । इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना करने से घातक परिणाम प्रकट हो सकते हैं । इसलिए कहीं से पढ़कर सुनकर या स्वयं के अनुभव के आधार पर इस दवा का सेवन भूलकर भी ना करें ।
Ecosprin Pack & Price
Ecosprin 150 Mg Tablet | ₹7.8 |
Ecosprin 325 Mg Tablet | ₹10.7 |
Ecosprin 75 Mg Tablet | ₹4.4 |
Aspirin(ASA)Ecosprin के घटक द्रव्य Ecosprin component in hindi
Aspirin(ASA)
Ecosprin के फायदे एवं उपयोग Ecosprin ke fayde evam upyog
- बुखार मुख्य
- जोड़ों में दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- रूमेटाइड आर्थराइटिस
- ऑस्टियोआर्थराइटिस
- खून का थक्का जमने से संबंधित विकार
- कावासाकी रोग
- टांगों में दर्द
- माइग्रेन
- सिरदर्द
- दिल का दौरा मुख्य
- हार्ट फेल होना
- एनजाइना मुख्य
- स्ट्रोक मुख्य
- दर्द मुख्य
- प्रीक्लेम्पसिया और एक्लेम्पसिया
Ecosprin की सेवन विधि एवं मात्रा Ecosprin dosage in hindi
वयस्कों को एक बार में दी जाने वाली Ecosprin की अधिकतम खुराक | बुजुर्ग व्यक्ति को एक बार में दी जाने वाली Ecosprin की अधिकतम खुराक |
50 – 650 mg, 1 – 4 times daily depends on indication of therapy मात्रा तक व्यस्क ले सकते है। | बुजुर्ग व्यक्ति को 50 – 650 mg, 1 – 4 times daily depends on indication of therapy मात्रा तक लेने से कोई समस्या नहीं होती है। |
बच्चों को एक बार में दी जाने वाली Ecosprin की अधिकतम खुराक | 24 घंटे की अवधि में Ecosprin की कितनी अधिकतम खुराक ली जाना चाहिए? |
किसी बच्चे को आप 80 – 100 mg/kg, in 4 divided dose मात्रा ही दें। | Specific maximum dosage information not available मात्रा पूरे दिन में लें। |
Ecosprin को कब लेना चाहिए? | Ecosprin को कैसे लिया या इस्तेमाल किया जाना चाहिए? |
वैसे तो हर दवा अलग-अलग अवधि में प्रभाव दिखाना शुरू करती है, लेकिन इसका 5 min में प्रभाव दिखता है। | कोई भी दवा निश्चित समय अवधि तक ही काम करती है। इसका भी 4 – 6 hours तक ही प्रभाव रहता है। |
Ecosprin के नुकसान दुष्प्रभाव एवं साइड इफ़ेक्ट Ecosprin ke nuksan dushprabhaav evam side effect in hindi
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्कम्फर्ट
- मतली या उलटी
- अपच
- पेट में सूजन मध्यम
- रक्त के प्लेटलेट में कमी
- आंत्र अल्सर
- पेट दर्द सौम्य
- सीने में जलन सौम्य
- अनियमित दिल की धड़कन
- एसिड रीफ्लक्स
- कब्ज मध्यम
- त्वचा पर चकत्ते पड़ना
- त्वचा का पीला पड़ना
- ब्रोन्कोस्पासम (श्वसनी-आकर्ष)
Ecosprin के विपरीत संकेत
निम्न समस्याओं में यह दवा लेने से स्थिथि और ज्यादा बिगड़ सकती है, इसलिए इस स्थिथि में यह दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरुर ले
- एलर्जी
- रक्तस्राव
- दमा
- गाउट
- रेये सिंड्रोम
- पेट में अल्सर
- Glucose-6-Phosphate Dehydrogenase Deficiency
- लिवर रोग
- गुर्दे की बीमारी
Ecosprin से सम्बंधित प्रश्न
क्या Ecosprin का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?
Ecosprin गर्भवती महीलाओं पर बुरा असर दिखाती है। इस कारण इसका सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अपनी इच्छा से इसको लेना हानिकारक हो सकता है।
Ecosprin का स्तनपान कराने वाली स्त्रियों पर घातक दुष्प्रभाव होते है। इस कारण डॉक्टर से पूछे बिना इसका सेवन न करें।
Ecosprin से किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। यदि आपके शरीर पर भी दवा से कोई भी दुष्प्रभाव हो तो आप इसको लेना बंद कर दें और डॉक्टर से पूछ लेने के बाद ही इसका सेवन करें।
Ecosprin का सेवन आप बिना डॉक्टर कि सलाह के भी कर सकते हैं और ये दवा आपके लीवर की सेहत को हानि नहीं पहुंचाएगी।
दिल पर Ecosprin के दुष्प्रभाव हो सकते हैं, आप भी इसके साइड इफेक्ट महसूस करें तो दवा को लेना बंद करें और अपने चिकित्सक से इस बारे में बात करें।
क्या Ecosprin आदत या लत बन सकती है?
नहीं, लेकिन फिर भी आप Ecosprin को लेने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें।
हां, Ecosprin के सेवन के बाद आप किसी भारी मशीन या वाहन चालने का काम कर सकते हैं।
हां, लेकिन डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
नहीं, Ecosprin दिमागी विकारों के इलाज में सक्षम नहीं है।
क्या Ecosprin को कुछ खाद्य पदार्थों के साथ लेने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है?
खाने व Ecosprin को साथ में लेकर आपके शरीर पर क्या प्रभाव होते हैं इस विषय पर कोई जानकारी मौजूद नहीं है।
इसके बारे में फिलहाल कोई शोध कार्य नहीं किया गया है। सही जानकारी मौजूद न होने की वजह से Ecosprin का क्या असर होगा इस विषय पर अनुमान लगा पाना मुश्किल होगा।