त्रयोदशांग गुग्गुल के गुण फायदे उपयोग एवं नुक्सान Triyodashang Guggul uses and benefits in hindi

त्रयोदशांग गुग्गुल क्या है? What is Triyodashang Guggulu in hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम त्रयोदशांग गुग्गुल (Triyodashang Guggul) के बारे में बात करेंगे । त्रयोदशांग गुग्गुल एक आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक औषधि है जिसका कार्य गठियाबाए, पक्षाघात, लकवा, साइटिका, कमर एवं कंधे का दर्द, जोड़ों का दर्द आदि में लाभ पहुंचाना होता है । इस औषधि को Baidyanath, Dabur एवं Divya Patanjali जैसी कंपनियां बनाती हैं ।

इस दवा में ऐसी ऐसी जड़ी बूटियों मौजूद होती हैं जो मुख्य रूप से दर्द निवारण का ही कार्य करती हैं । आइए सबसे पहले जानते हैं की त्रयोदशांग गुग्गुल में कौन-कौन सी जड़ी बूटियां होती हैं, उसके बाद हम इस औषधि के उपयोगों के बारे में बात करेंगे ।

त्रयोदशांग गुग्गुल के घटक द्रव्य

Triyodashang Guggulu Ingredients in hindi

  • गोखरू
  • अश्वगंधा
  • गिलोय
  • गुग्गुल
  • रसना
  • अदरक
  • चीड
  • शतावरी
  • बबूल

त्रयोदशांग गुग्गुल के फायदे

Triyodashang Guggulu benefits in hindi

  • इस औषधि का सबसे प्रमुख फायदा साइटिका के दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है ।
  • इसके अतिरिक्त यह दवा रूमेटाइड अर्थराइटिस एवं ओस्टियोआर्थराइटिस में भी फायदेमंद है ।
  • स्पॉन्डिलाइटिस में लाभकारी ।
  • मांसपेशियों में दर्द एवं जकड़न में लाभकारी ।
  • बाहों के दर्द में लाभकारी ।
  • घुटने की जकड़न एवं दर्द में लाभकारी ।
  • हड्डियों के दर्द में लाभकारी ।

मात्रा एवं सेवन विधि

Triyodashang Guggulu dosage and directions in hindi

इस औषधि की एक से दो गोली सुबह एवं शाम को खाना खाने के पश्चात गरम पानी या दूध के साथ सेवन करें । अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें ।

कहां से प्राप्त करें? How to buy?

इसको आप लोकल मार्केट से या ऑनलाइन स्टोर से मंगा सकते हैं ।

Shopping Cart