खदिरारिष्ट सिरप क्या है? What is khadirarishta syrup?
खदिरारिष्ट सिरप एक आयुर्वेदिक एवं शास्त्रीय औषधि है जिसका उपयोग मुख्य रूप से त्वचा रोगों एवं रक्त विकारों में किया जाता है । खदिरारिष्ट त्वचा एवं रक्त विकारों की एक सर्वश्रेष्ठ औषधि है जिसे इन रोगों से संबंधित अन्य औषधियों जैसे गंधक रसायन, निंबादी वटी आदि के साथ प्रयोग कराया जाता है ।
खदिरारिष्ट का सेवन करने से कुष्ठ रोग, कोढ़ एवं फूलबहरि जैसे भयंकर रोगों में भी लाभ मिलता है क्योंकि यह औषधि इन रोगों को उत्पन्न करने वाले कीटाणुओं को नष्ट कर देती है । जिससे यह रोग पूर्णतया नष्ट हो जाते हैं । आइए अब हम खदिरारिष्ट के बारे में विस्तार से बात करते हैं ।
Recommended Products for you bases on Cusotmer Reviews & Price
खदिरारिष्ट सिरप इन हिंदी Khadirarishta Syrup in hindi
खदिरारिष्ट एक रक्तशोधक एवं जीवाणु रोधी ओषधि होती है । इसका सेवन करने से रक्त में से विषाक्त पदार्थ दूर होते हैं तथा रक्त से संबंधित समस्याएं जैसे चेहरे पर कील मुंहासे, एग्जिमा, सोरायसिस (khadirarishta for psoriasis) तथा अन्य रोग दूर होते हैं ।
इसके अतिरिक्त यदि आंतों में कीड़े हो गए हो तो इस औषधि का सेवन करने से वे नष्ट हो जाते हैं । यदि त्वचा पर इस प्रकार की खुजली हो की खुजाने पर त्वचा से पानी आता हो एवं त्वचा पर पपड़ी जम जाती हो तो ऐसी स्थिति में खदिरारिष्ट का सेवन करने से बहुत अधिक लाभ मिलता है ।
खदिरारिष्ट को फर्मेंटेशन विधि से तैयार किया जाता है, इसलिए इसमें कुछ मात्रा में सेल्फ जेनरेटेड अल्कोहल भी होता है । यह औषधि कफ और वायु को कम करती है जबकि पित्त को बढ़ाती है ।
इसलिए जिन लोगों को पित्त की समस्या हो उन्हें इस औषधि का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए । इस औषधि का अधिक मात्रा में सेवन करने से पित्त बढ़ सकता है एवं पेट में जलन एवं खट्टी डकार जैसी समस्याएं हो सकती हैं । ऐसी स्थिति में इसकी मात्रा को कम कर दे ।
खदिरारिष्ट के घटक द्रव्य Khadirarishta ingredients in hindi
✦ खैर की लकड़ी की अन्तर छाल – 250 ग्राम
✦ देवदारु – 250 ग्राम
✦ बावची – 50 ग्राम
✦ दारुहल्दी -100 ग्राम
✦ त्रिफला -100 ग्राम
✦ मिश्री – आधा किलो
✦ शहद – 1 किलो
✦ धाय के फूल – 100 ग्राम
✦ पीपल – 20 ग्राम
✦ पानी – 8 लिटर
✦ जायफल – 5 ग्राम
✦ लौंग – 5 ग्राम
✦ नागकेशर – 5 ग्राम
✦ शीतल चीनी – 5 ग्राम
✦ इलायची – 5 ग्राम
✦ दालचीनी – 5 ग्राम
✦ तेजपान – 5 ग्राम
खदिरारिष्ट बनाने की विधि how to prepare khadirarishta
खादिरारिष्ट बनाने के लिए खैर की लकड़ी की छाल, देवदारू, बावची, दारूहल्दी एवं त्रिफला को दरदरा कूट लेटे हैं तथा इनकी ऊपर बताई गई मात्रा को 8 लीटर पानी में डालकर अच्छी तरह उबालते हैं ।
जब पानी 1 लीटर शेष रह जाए तो इस द्रव्य को आग से उतारकर छान कर रख लेते हैं । ठंडा होने के पश्चात द्रव्य में मिश्री शहद एवं अन्य सभी जड़ी-बूटियों को कूट कर डाल देते हैं तथा इस पात्र को वायु रोधी कर देते हैं ताकि इसमें वायु प्रवेश न कर पाए ।
इस पात्र को 30 से 40 दिनों तक रखते हैं और इसके पश्चात इस द्रव्य को छानकर कांच की बोतलों में भरकर रख लेते हैं, इसे ही खदिरारिष्ट कहा जाता है ।
खदिरारिष्ट के चिकित्सकीय उपयोग Khadirarishta uses in hindi
- खदिरारिष्ट त्वचा एवं रक्त विकारों की एक सर्वश्रेष्ठ औषधि है ।
- इस औषधि का सेवन करने से त्वचा से संबंधित रोग जैसे दाद, खाज, खुजली, त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते पड़ना, घाव होना, सूजन, गंडमाला, कुष्ठ रोग, सफेद दाग, फुलबरी तथा अन्य कई रोग ठीक हो जाते हैं ।
- खदिरारिष्ट में कृमि नाशक गुण भी पाए जाते हैं इसलिए इस औषधि का सेवन करने से पेट के कीड़े खासकर की आंतों के कीड़े नष्ट हो जाते हैं ।
- यह औषधि यकृत (लीवर )पर अपना सकारात्मक प्रभाव डालती है ।
- इस औषधि में पाचन संस्थान को बल प्रदान करने वाले गुण पाए जाते हैं ।
- यह कफ दोष एवं वायु दोष नाशक औषधि है ।
- इस औषधि का सेवन करने से आम दोष नष्ट होता है एवं आम विष से उत्पन्न होने वाले अनेक दोष दूर होते हैं ।
- यह हृदय रोगों में सकारात्मक प्रभाव डालती है ।
- इस औषधि का सेवन करने से पांडु रोग नष्ट हो जाता है ।
खदिरारिष्ट के फायदे Khadirarishta benefits in hindi
एग्जिमा में लाभकारी खदिरारिष्ट Khadirarishta use in eczema in hindi
खदिरारिष्ट एग्जिमा को ठीक करने के लिए बहुत ही उत्तम औषधि है । एग्जिमा एक त्वचा रोग है जिसे पुराने दाद के रूप में जाना जाता है । एग्जिमा की समस्या में खदिरारिष्ट को भोजन के पश्चात दिन में दो बार लेने से लाभ मिलता है ।
कील मुंहासे ठीक करने में लाभकारी खदिरारिष्ट Khadirarishta use in pimples in hindi
खदिरारिष्ट त्वचा की छोटी-मोटी समस्याओं जैसे त्वचा पर कील मुहासे होना आदि में लाभकारी होता है । त्वचा पर कील मुंहासे रक्त में आम दोष के कारण होते हैं । इसके अलावा वातावरण से प्रदूषण एवं बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण भी चेहरे पर कील मुंहासे हो जाते हैं । दोनों ही अवस्थाओं में खादिरारिष्त का सेवन करने से लाभ मिलता है ।
कुष्ठ रोग में लाभकारी खदिरारिष्ट Khadirarishta use in leprosy in hindi
खदिरारिष्ट कुष्ठ रोग के लिए एक सर्वोत्तम औषधि मानी जाती है । कुष्ठ रोगियों को जो भी औषधियां दी जाती हैं उनके साथ साथ खदिरारिष्ट का सेवन भी अवश्य करना चाहिए । इस औषधि का सेवन करने से कुष्ठ रोग के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं, जिससे कुष्ठ रोग बहुत जल्दी ठीक हो जाता है ।
आम दोष नाशक खदिरारिष्ट Khadirarishta use in ama dosh in hindi
खदिरारिष्ट का सेवन करने से यकृत को बल मिलता है, जिससे भोजन जल्दी हजम होता है एवं आम दोष नष्ट होता है । आम दोष नष्ट होने से पाचन संस्थान की अनेकों समस्याएं भी ठीक हो जाती हैं ।
रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में लाभदायक खदिरारिष्ट Khadirarishta use to improve immunity system in hindi
जैसा कि हमने आपको बताया खादिरारिश्ट का सेवन करने से यकृत को बल मिलता है । जिससे आम विश नष्ट हो जाता है, आम विश नष्ट होने से आम दोष की समस्या खत्म होती है । जिससे रक्त बिल्कुल साफ हो जाता है साथ ही पाचन संस्थान को भी बल मिलता है । जिससे सप्त धातु पुष्ट होती हैं तथा शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति प्राप्त होती है । इस प्रकार खदिरारिष्ट एक टॉनिक के रूप में भी कार्य करता है ।
सेवन विधि एवं मात्रा
औषधीय मात्रा (Dosage)
बच्चे (10 वर्ष से ऊपर) | 10 से 15 मिलीलीटर |
वयस्क | 15 से 30 मिलीलीटर |
सेवन विधि (Directions)
दवा लेने का उचित समय (कब लें?) | खाना खाने के बाद लें |
दिन में कितनी बार लें? | 2 बार – सुबह और शाम |
अनुपान (किस के साथ लें?) | गुनगुने पानी के साथ |
उपचार की अवधि (कितने समय तक लें) | चिकित्सक की सलाह लें |
खदिरारिष्ट का मूल्य : Khadirarishta Price
- डाबर खादिरिष्ट सिरप – 225 मि.ली. – 75 रूपए
- बैद्यनाथ खादिरारिष्ट सिरप – 450 मि.ली. – 119 रूपए
- धूतपापेश्वर खादिरारिष्ट सिरप – 225 मि.ली. – 75 रूपए
खदिरारिष्ट के नुकसान Khadirarishta side effects in hindi
सामान्यतः खदिरारिष्ट का कोई नुकसान या साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है । लेकिन यदि आप इसकी अधिक मात्रा ले लेते हैं तो इससे आपके शरीर में गर्मी होना एवं हाथों पैरों में जलन होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं । गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस औषधि का सेवन नहीं करना चाहिए । किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क आवश्यक करें ।
Recommended Products for you bases on Cusotmer Reviews & Price