डाबर अश्वगंधारिष्ट के फायदे और नुकसान Dabur Ashwagandharishta benefits and side effects in hindi

Dabur Ashwagandharishta benefits and side effects in hindi नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे अश्वगंधारिष्ट के बारे में । अश्वगंधारिष्ट एक आयुर्वेदिक सिरप है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से मानसिक रोगों एवं पाचन संस्थान की समस्याओं में किया जाता है । रक्तचाप कम होने पर मस्तिष्क में चेतना का अभाव हो जाता है तथा मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जोकि एक प्राणघातक अवस्था हो सकती हैं ।

इस समस्या में अश्वगंधारिष्ट बहुत अधिक फायदा करता है । तथा ऐसी कंडीशन नहीं आने देता है । अश्वगंधारिष्ट के नियमित सेवन से थकान, कमजोरी, भूख ना लगना, मानसिक अवसाद, पागलपन तथा पाचन संस्थान के साथ-साथ आयु संबंधी रोगों में अधिक फायदा होता है ।

अश्वगंधारिष्ट को आप amazon से नीचे गए लिंक से market price पर online भी माँगा सकते हैं ।

अश्वगंधारिष्ट के फायदे Benefits of Ashwagandharishta

अश्वगंधारिष्ट एक आयुर्वेदिक सिरप है जो मुख्य रूप से मानसिक रोगों तथा पाचन संस्थान की गड़बड़ी के लिए प्रयोग किया जाता है । जैसा कि हमने आपको बताया मानसिक रोगों के लिए यह एक टॉनिक का कार्य करता है ।

इसके सेवन से शरीर और दिमाग में एक नई ताजगी और स्फूर्ति आती है, काम करने में मन लगता है, खाया पिया हजम होता है, दिल दिमाग फेफड़ों तथा शरीर की मांसपेशियों को एक नई ताकत और ऊर्जा मिलती है । यह एक ऐसा टॉनिक है जिसे स्त्री और पुरुषों सबको ही सेवन करना चाहिए ।

मानसिक रोगों में लाभकारी अश्वगंधारिष्ट Ashwagandharishta benefits in mental disease in hindi

अश्वगंधारिष्ट सिरप का सेवन करने से मस्तिष्क को ताकत मिलती है तथा मानसिक तनाव दूर होता है । अश्वगंधारिष्ट में ऐसे तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के कोर्टिसोल स्तर को नियंत्रित करते हैं । कोर्टिसोल को हमारे शरीर के तनाव हार्मोन से जोड़कर देखा जाता हैं । जो लोग बहुत अधिक मानसिक श्रम करते हैं या अवसाद से गिरे रहते हैं ऐसे लोगों को अश्वगंधारिष्ट का सेवन करने से बहुत अधिक लाभ मिलता है ।

शारीरिक कमजोरी को दूर करने में लाभकारी अश्वगंधारिष्ट Ashwagandharishta benefits in weaknes in hindi

अश्वगंधारिष्ट दिल और दिमाग को तो ताकत पहुंचाता ही है साथ ही यह शारीरिक कमजोरी को भी दूर करता है । जो लोग थोड़ा सा काम करके ही थक जाते हो उन्हें अश्वगंधारिष्ट का सेवन करने से बहुत फायदा मिलता है । अश्वगंधारिष्ट में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिस कारण यह औषधि एक टॉनिक के रूप में कार्य करती है । जिन औषधियों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं वे दिल दिमाग दोनों के लिए ही बहुत अच्छी होती हैं ।

पाचन संस्थान में लाभदायक अश्वगंधारिष्ट Ashwagandharishta benefits for metabolism in hindi

अश्वगंधारिष्ट पाचन संस्थान के लिए बहुत ही उत्तम टॉनिक है । यह पाचक तथा उद्दीपक है जो जठराग्नि को प्रदीप्त कर पाचन संस्थान को बल प्रदान करती है ।

वायु संबंधी रोगों में लाभदायक अश्वगंधारिष्ट Ashwagandharishta benefits in hindi

अश्वगंधारिष्ट एक वात नाशक आयुर्वेदिक औषधि है । इसका सेवन करने से वायु संबंधी रोग नष्ट होते हैं ।

अश्वगंधारिष्ट कब प्रयोग की जाती है? When Ashwagandharishta uses?

अश्वगंधारिष्ट को मानसिक रोगों जैसे दिमाग की कमजोरी, याददाश्त की कमजोरी, मिर्गी, मानसिक तनाव, अवसाद या अनिद्रा में प्रयोग किया जाता है । इसके अलावा पाचन संस्थान की गड़बड़ी, बवासीर, पुरुषों के वीर्य संबंधी समस्याओं जैसे नामर्दी, कमजोरी, महिलाओं में हिस्टीरिया आदि में इस औषधि का सेवन किया जाता है ।

अश्वगंधारिष्ट के नुकसान Ashwagandharishta Side Effects

  • यदि आप इस औषधि को चिकित्सक की देखरेख में इस्तेमाल करते हैं तो सामान्य रूप से अश्वगंधारिष्ट का कोई नुकसान नहीं होता है ।
  • लेकिन यदि आप इसकी अधिक मात्रा का सेवन कर लेते हैं तो आपको पेट में जलन या एसिडिटी हो सकती है ।
  • अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से संपर्क करें ।

अश्वगंधारिष्ट की खुराक Ashwagandharishta Dosage

अश्वगंधारिष्ट को दिन में दो बार 12ml से 24ml पानी की बराबर मात्रा मिलाकर भोजन के पश्चात लिया जाता है । अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से संपर्क करें ।

अश्वगंधारिष्ट के घटक द्रव्य Ashwagandharishta Ingredietns

  • अश्वगंधा 
  • सफ़ेद मूसली 
  • मंजिष्ट 
  • हरीतकी 
  • हल्दी 
  • दारुहल्दी 
  • मुलेठी 
  • रसना 
  • विदारीकन्द 
  • अर्जुन कि छाल 
  • नागरमोथा 
  • निशोथ 
  • अनंतमूल सफ़ेद व् काला
  • सफ़ेद चन्दन 
  • लाल चन्दन 
  • बच 
  • चीते कि छाल 
  • सोंठ 
  • मिर्च 
  • पीपल 
  • दालचीनी 
  • तेजपत्ता 
  • इलायची 
  • नागकेशर 
  • शहद 
  • धाय के फूल 

अश्वगंधारिष्ट किस ब्रांड में अवेलेबल है? Available Brands

अश्वगंधारिष्ट मार्केट में आदि निम्न ब्रांड में उपलब्ध है ।

  • Dabur
  • Baidyanath 
  • Patanjali 
  • Sandu brothers
Shopping Cart