आभा गुग्गुल क्या है? What is Abha Guggulu in hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम आभा गूगल के बारे में बात करेंगे । आभा गुग्गुल एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका प्रयोग अस्थि रोगों में किया जाता है । इस औषधि में गूगल की पर्याप्त मात्रा होने के कारण यह बहुत ही अच्छी दर्द निवारक है एवं अस्थि रोगों की एक सुप्रसिद्ध दवा है ।
इस दवा का सबसे मुख्य कार्य हड्डियों को मजबूत करना एवं हड्डियों में आए हुए फ्रैक्चर को ठीक करना होता है । इस दवा के सेवन करने से टूटी हुई हड्डी कुछ ही समय में जुड़ जाती है । यही कारण है कि चिकित्सक आयुर्वेद के माध्यम से भी टूटी हुई हड्डियों को जोड़ देते हैं ।
आभा गूगल में ऐसी जड़ी बूटियां प्रयोग की जाती हैं जिनका सीधा प्रभाव हड्डियों के उसको उतको एवं कोशिकाओं पर पड़ता है । इस औषधि के प्रयोग से शरीर में रक्त परिसंचरण तेज होता है तथा जिस स्थान की हड्डी टूटी हुई होती है उस स्थान की कोशिकाएं उत्तेजित हो जाती हैं । जिससे कुछ ही समय में टूटी हुई हड्डी जुड़ जाती है ।
आभा गूगल के घटक द्रव्य Abha Guggulu Ingredients in hindi
-
- बबूल की छाल
- सोंठ
- पीपल
- काली मिर्च
- आमला
- हरड़
- बहेड़ा
- शुद्ध गुग्गुल
आभा गूगल का चिकित्सीय उपयोग Abha Guggulu Uses and Benefits in hindi
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया आभा गूगल का सबसे प्रमुख कार्य अस्थि संस्थान को सही करना होता है । टूटी हुई हड्डी को ठीक करना या हड्डियों में दर्द रहना जैसे जोड़ों में दर्द होना, पसलियों में दर्द होना, कमर में दर्द होना इत्यादि में इस औषधि का प्रयोग किया जाता है । लेकिन इसके अतिरिक्त आभा गुग्गुल को निम्न रोगों में प्रयोग किया जाता है ।
-
- त्रिफला अर्थात हरड़, बहेड़ा आंवला युक्त होने के कारण इस औषधि को पाचन संस्थान को सही रखने के लिए सहायक औषधि के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ।
- यदि छाती पर गुम चोट लग गई हो एवं बहुत उपचार करने के पश्चात भी दर्द ना जा रहा हो तो अभय गूगल का प्रयोग करने से जल्दी लाभ मिल जाता है ।
- हड्डियों के टूटने को सही करने के अलावा यह दवा साधारण मौच में भी बहुत अच्छा फायदा करती है ।
- इस दवा का प्रयोग करने से हड्डियां प्राकृतिक रूप से जुड़ना शुरू हो जाती है ।
- गूगल युक्त होने के कारण यह दवा दर्द नाशक है एवं वायु नाशक भी है ।
मात्रा एवं अनुपात Abha Guggulu Dosage and Directions
आभा गूगल की दो-दो गोली दिन में दो बार या तीन बार गर्म पानी या दूध के साथ ले सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें ।
निर्माता Brands
आभा गुग्गुल को Baidyath, Dabur, Zandu आदि कंपनियों के द्वारा निर्मित किया जाता है ।